जौनपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में उ0नि0 उमेश कुंवर सिंह मय हमराह के सुरागरसी पतारसी के दौरान मुखबीर खास की सूचना पर 02 अभियुक्तगण 1. शहनशाह पुत्र अजीमुद्दीन निवासी साहबगंज ( पकड़ी गोदाम) थाना मुं0 बादशाहपुर जनपद जौनपुर उम्र 44 वर्ष को 02 किलो गांजा व 2. प्रियांशु तिवारी पुत्र विश्वनाथ तिवारी निवासी पूरे विछूर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ उम्र 21 वर्ष को 01 किलो 100 ग्राम गांजा के साथ दिनांक 17.03.2025 की शाम समय करीब 17.00 बजे बच्चा बर्फ गली शहनशाह के घर के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 72/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना मुगराबादशाहपुर जनपद जौनपुर पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।