सनबीन शिक्षक की पिटाई मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, चालान न्यायालय

दानिश इक़बाल

0 166

जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ गांव के पास हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल के समीप बीते 8 मार्च को सनबीन स्कूल के शिक्षक की गंभीर रूप से पिटाई के मामले में मंगलवार को घटना में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना के विवेचक थानाध्यक्ष लक्ष्मण विक्रम सिंह ने बताया कि घटना के दिन रिजवी खां कोतवाली निवासी मुकदमा वादी शकील अहमद ने मुकदमा दर्ज कराया था कि मैं व मेरे सहकर्मी साथी मोहम्मद परवेज बलुआघाट कोतवाली कुल्हनामऊ स्कूल में पढ़ाते है। दिन में करीब ढाई बजे कुल्हनामऊ स्कूल से बाइक से घर जाते समय घटनास्थल के पास पहले से खड़े अज्ञात लोगों ने लाठी डंडो से पिटाई कर परवेज के शिर में गम्भीर चोट पहुचाकर जानलेवा हमला बोल दिए। थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि विवेचना के दौरान पता चला कि थाना क्षेत्र के चुरावनपुर गांव निवासी अजय सिंह का पुत्र सनबीन स्कूल में पढ़ता था। पढाई को लेकर शिक्षक परवेज द्वारा बच्चे को डांटा फटकारा गया था। इस बात की जानकारी छात्र ने अपने बड़े भाई प्रतीक सिंह को दिया तो प्रतीक ने अपने मित्र संतोष यादव निवासी वनगांव भूमिहार थाना बदलापुर एवं कुल्हनामऊ गांव निवासी शिवम सिंह के साथ मिलकर शिक्षक की जानलेवा पिटाई कर दी। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त लकड़ी के दो बेत व बाइक बरामद कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.