जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के खलीलपुर गांव में बुधवार शाम उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के ही एक कुएं से एक वृद्ध महिला का शव बरामद हुआकुएं से एक वृद्ध महिला का शव बरामद हुआ। मृतका की पहचान धौरईल गांव की 63 वर्षीय चंद्रावती देवी के रूप में की गई है, जो पिछले एक महीने से लापता थीं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम करीब 5:30 बजे गांव का एक युवक पीपल के पेड़ के नीचे पत्तल बीनने गया था। तभी उसे वहां बने पुराने कुएं से तेज दुर्गंध महसूस हुई। संदेह होने पर उसने कुएं के अंदर झांककर देखा तो वहां एक सड़ा-गला शव दिखाई दिया। युवक के शोर मचाने पर गांव के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना पाकर सरायख्वाजा थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कुएं से बाहर निकलवाया। शव की पहचान के प्रयास में ग्रामीणों और आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। इसी दौरान पता चला कि धौरईल गांव की वृद्ध महिला चंद्रावती देवी 21 फरवरी से लापता थीं। परिजनों ने काफी खोजबीन की थी और थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।
शव मिलने की सूचना मिलते ही चंद्रावती देवी के परिजन भी मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त कर ली। परिजनों ने बताया कि बीते कुछ समय से चंद्रावती देवी की तबीयत खराब चल रही थी और उनका मानसिक संतुलन भी बिगड़ गया था।
थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच में जुट गई है और सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है।इस घटना से पूरे गांव में शोक और दहशत का माहौल बना हुआ है।