जौनपुर। जिले पुलिस कि आज गुरुवार के दिन बल्ले बल्ले रही। बक्सा पुलिस ने बंधक बनाकर फिरौती मांगने वाले गिरोह के सात लोगों को पिस्टल समेत अन्य उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं कोतवाली पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय चोरों के गिरोह को गिरफ्तार कर मोबाइल की दुकान में हुई चोरी का खुलासा करते हुए चोरी गई कीमती मोबाइल के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस ने मोहल्ला जोगियापुर में स्थित रवि कम्युनिकेशन मोबाइल की दुकान में 12 तारीख को शटर तोड़कर चोरी का खुलासा किया है। पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि चौकी प्रभारी सराय पोखता सुनील कुमार यादव रवि कम्युनिकेशन मोबाइल की दुकान की चोरी का खुलासा करने के लिए अपनी टीम के साथ क्षेत्र में घूम रहे थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि मोबाइल की दुकान में चोरी करने वाले चोरों का गिरोह रसूलाबाद के भंडारी रेलवे स्टेशन की तरफ आ रहा है। मुखबिर की बात का विश्वास करके उन्होंने इसकी जानकारी शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा को दिया। शहर कोतवाल,चौकी प्रभारी सुनील कुमार यादव चौकी प्रभारी राज कॉलेज राम प्रकाश यादव, हे. क. सत्यप्रकाश सिंह, अमित कुमार सिंह, विनय सिंह, हे. क. अमित कुमार सिंह सर्विलेंस सेल समेत उनके सहयोगी ने चोरों को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछा दिया। कुछ ही देर में पुलिस को सफलता मिल गई। पुलिस ने घेराबंदी करके अजय कुमार कुशवाहा उर्फ रंजय पुत्र कपिल देव महतो निवासी बिशुनपुर कस्बा टोला थाना झरोखर जिला पूर्व चंपारण मोतिहारी बिहार इन्हीं के साथ अनीश कुशवाहा पुत्र कामेश्वर महतो निवासी माहुआई थाना घोड़ासन जिला चंपारण बिहार तीसरा अमानुल्लाह पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी दर्जी घोड़ासहन को गिरफ्तार कर उनके पास से रवि कम्युनिकेशन से चुराए गए 15 मोबाइल जिनका दुकान स्वामी द्वारा दिए गए आईएमइआई नंबर से जब पुलिस ने मिलान किया तो वही मोबाइल निकला जो दुकान से चोरी हुआ था। बरामद मोबाइल की कीमत लगभग ₹200000 से अधिक की बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपियों ने इस घटना में शामिल रहे दो अन्य आरोपियों का नाम बताया जिनकी तलाश के लिए पुलिस कई टीम में रवाना हो गई है। इस घटना का सही खुलासा करने के लिए कोतवाली पुलिस घटना के बाद के ही एडी चोटी का जोर लगा कर आखिर सफलता हासिल कर ही लिया है। इसका खुलासा करने के लिए होली के महत्वपूर्ण त्यौहार को भी पुलिस ने नहीं देखा और इसकी बरामद की और चोरों को पकड़ने में लगी हुई थी। एसपी सिटी आयुष कुमार श्रीवास्तव ने कोतवाली पुलिस की सराहना करते हुए बड़ी उपलब्धि बताई है। यह चोरों का गिरोह दिल्ली, मुंबई समेत उत्तर प्रदेश के कई बड़े जनपदों में चोरी करके चोरी का सामान नेपाल में ले जाकर भेज दिया करते थे चोरी किए गए पैसे से इन्होंने अपने घरों को आलीशान बंगला बना रखा है पकड़े गए इन चोरों में से एक को बनारस पुलिस ने बहुत पहले गिरफ्तार किया था और जिसमें एक चोर चार साल तक नेपाल की जेल में भी रह चुका है