जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर ऐसे पति पर मुकदमा पंजीकृत किया है जो अपनी ही पत्नी का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था। नगर के जहांगीराबाद मछली शहर पड़ाव पर स्थित रहने वाली लड़की का विवाह हिंदू रीति रिवाज से उर्दू बाजार निवासी आंचल जायसवाल के साथ कुछ वर्ष पूर्व हुआ था। शादी के कुछ माह बाद पति-पत्नी में विवाद हो गया। पत्नी ने न्यायालय में वाद प्रस्तुत किया कि उसके पति द्वारा घर के अंदर रहने में पति द्वारा उसका निजी वीडियो बनाकर उसे बदनाम करने की नीयत से उसका वीडियो मीडिया पर वायरल कर दिया। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस को निर्देशित किया कि मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जाए। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने पति के आईटी एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दिया है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि पत्नी से मुकदमे बाज़ी होने पर पति द्वारा यह कृत्य किया गया है जबकि सामाजिक दृष्टि से देखा जाए तो यदि पति द्वारा यह कार्य किया गया है तो वह काफी शर्मनाक माना जाएगा। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।