जौनपुर। जिला चिकित्सालय उमानाथ सिंह में चिकित्सक से मरीज के परिजनों ने अभद्र व्यवहार के साथ हाथापाई किया। मामला शुक्रवार दोपहर लगभग बारह बजे का। डाक्टर संजय कुमार कनौजिया पुत्र राम दयाल कनौजिया ओ पी डी कक्ष के कमरा नंबर ग्यारह में बैठकर मरीजों को देख रहे थे कि उसी समय एक महिला अपने साथ में एक सात वर्षीया लड़की को लेकर डाक्टर को दिखाने के लिऐ गयी थी। डाक्टर द्वारा उसे देखकर उचित दवाई अस्पताल से दिया और जल्द ठीक होने के लिए उपाय बताए। महिला को डॉक्टर द्वारा दवा लाकर दिखाने के लिए कहा गया ।इसी बात को लेकर महिला डॉक्टर से उलझ गई और अपना पर पर्चे को गुस्से में आकर मोड़ कर डाक्टर के उपर फैंका दिया और डॉक्टर को गालियां देने लगी। महिला ने फोन कर कुछ और लोगों को बुला लिया जो आते ही चिकित्सक से भिड़ गए। महिला के फोन पर आए हुए लोग चिकित्सा पर हांथ डालकर अपमानित करने लगे और उनकी गर्दन दबाने लगे। इस तरह से हम लोगों ने जो घटना किया है उसे सरकारी कर में काफी देर तक बाधा उत्पन्न रही। ऑर्थो सर्जन डॉक्टर संजय कुमार कनौजिया द्वारा अपना चिकित्सकीय परीक्षण जिला अस्पताल में कराया गया है।उसी समय मौके पर पुलिस भी आ गई और कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। जिस समय यह घटना घटित हुई उसे समय अस्पताल में भगदड़ मच गई। इस घटना से जिला चिकित्सालय उमानाथ सिंह में कार्य कर रही चिकित्सकों में दहशत पैदा हो गई है।