जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रिजवी टोला में बीती रात व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। रिजवी खान मोहल्ला निवासी मोहम्मद रफीक का 26 वर्षीय पुत्र मेराज अहमद जो ई रिक्शा चला कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। शनिवार के देर रात लगभग 12:30 बजे अपने कमरे में लगे पंखे में दुपट्टा बांधकर अपने गले में फांसी का फंदा लगाकर लटक गया। जब तक परिवार के लोग कुछ समझ पाए तब तक उसकी मौत हो गई। देर रात इस घटना को सुनकर आसपास के लोगों की अच्छी खासी भीड़ एकत्रित हो गई। जिस घर में ईद की तैयारी चल रही थी उसे घर में मातम छा गया। घटना की जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी राज कालेज राम प्रकाश यादव सहयोगी जवानों के साथ मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है। एक अलग सूत्र के हवाले से बताया गया है कि फांसी व्यक्ति ने आर्थिक तंगी से के कारण किया है।