जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के कबूलपुर में ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार तीन में से एक की मौत हो गई दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जफराबाद थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव निवासी तीन युवक एक अपाचे पर सवार होकर सोमवार दोपहर करीब 1:00 बजे कबूलपुर नेहरू नगर कॉलोनी के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में तीनों आगे। अपाचे और ट्रैक्टर दोनों के गिरफ्तार में होने के कारण यह टक्कर हुई है। ट्रैक्टर की चपेट में आने के कारण तीनों बाइक सवार युवक सड़क पर गिरकर तड़पने लगी। आसपास के ग्रामीण दौड़कर तीनों को उठाया और 108 पर सूचना दिया। कुछ ही देर में 108 एम्बुलेंस पहुंच गई और तीनों घायलों को जिला अस्पताल ले आई जहां चिकित्सक ने कल्लू कुमार सोनकर उम्र लगभग 20 वर्ष पुत्र अन्नू सोनकर निवासी अहमदपुर थाना जाफराबाद मृत घोषित कर दिया। इसी घायलों में शुभम निषाद उम्र लगभग 19 वर्ष पुत्र परमेसी निषाद निवासी अहमदपुर थाना जाफराबाद को काफी गंभीर कोर्ट लगने के कारण ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। इन्हीं के साथ घायल पल्लू सोनकर उम्र लगभग 22 वर्ष पुत्र दारा सोनकर निवासी अहमदपुर थाना जाफराबाद का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की राज को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।