शासन की उपलब्धियों पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया

पत्रकार इशरत हुसैन

0 117

 

जौनपुर। मे मंत्री नगर विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन उर्जा एवं अतिरिक्त उर्जा स्त्रोत विभाग ए0के0 शर्मा की अध्यक्षता में एवं विधायक मड़ियाहूं डा0 आर के पटेल, एमएलसी बृजेश सिंह ’’प्रिंशू’’, जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, डा. अजय सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका मनोरमा मौर्या, पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकार बन्धुओं के साथ प्रेसवार्ता की गयी।

मंत्री द्वारा शासन की उपलब्धियों पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया गया।इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के विजन तथा मुख्यमंत्री के मिशन को, शासन की नीतियों को बताते हुए शासन द्वारा संचालित गरीब कल्याण, कृषि विकास, कानून व्यवस्था, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेंट, नगरीय विकास, उर्जा, निवेश, चिकित्सा स्वास्थ्य आदि के क्षेत्र में किये गये कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि प्रदेश के 15 करोड़ निर्धनों को प्रतिमाह निःशुल्क अनाज दिया जा रहा है 1.86 करोड़ से अधिक परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन, 9 करोड़ लाभार्थियों को चिकित्सा सुरक्षा कवच, 56.50 लाख से अधिक लाभार्थियों को आवास की सुविधा दी जा रही है। कानून व्यवस्था के अन्तर्गत अपराध और अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जा रही है। साइबर सेल की स्थापना, थानों में सीसीटीवी कैमरों का अधिष्ठापन, स्मार्ट सिटी योजना, ऊर्जा के क्षेत्रों विद्युतीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। निवेश बढ़ रहा है सहित अन्य क्षेत्रों में भी विकास हेतु उल्लेखनीय कार्य किये जा रहे है। पत्रकारों से संवाद करते हुए मंत्री द्वारा विगत 10 वर्षो में केन्द्र सरकार तथा 8 वर्षों में प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा एवं प्रशासन की नीति तथा उपलब्धियों का उल्लेख किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.