धोखाधड़ी कर भाई के खाते से रुपए निकालने वाला भाई गया जेल

पत्रकार इशरत हुसैन

0 118

जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने भाई के खाते से फर्जी हस्ताक्षर बनाकर लाखों रुपए निकालने वाले भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हसन जान पुत्र जलालुद्दीन निवासी बलुआ घाट थाना कोतवाली में 21 अगस्त 2024 में मामला दर्ज कराया था कि उसके भाई मोहम्मद अब्बास निवासी बलुआ घाट ने आईडीबीआई बैंक में हसन जान का खाता था उसके खाते से भाई ने 6 लाख साठ हजार रुपए फर्जी हस्ताक्षर बनाकर वर्ष 2018 में निकाल लिया था। हसन जान रोजी-रोटी के सिलसिले में खाड़ी देश में रहा करता है। जब वह वतन जौनपुर वापस लौटा दो उसे पता लगा। इस घटना की विवेचना कर रहे राज कालेज चौकी प्रभारी राम प्रकाश यादव ने मंगलवार दिन के लगभग 2:00 बजे सद्भावना पुल मोड़ के पास से मुखबिर से मिली सूचना पर अब्बास को दो हसन जान का सगा भाई है उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसके खिलाफ दर्ज एफआईआर धारा 419 420 467 468 471 आईपीसी के तहत चलन न्यायालय भेज दिया है। दूसरी तरफ विवेचन कर रहे विवेचना अधिकारी ने बताया कि हसन जान और उसके भाई अब्बास का संयुक्त खाता होने के नाते उसने अपने भाई से छल कपट करके बैंक से रुपया उसका रुपया निकल लिया था। न्यायालय ने उसे न्यायिक हिरासत में लेकर जमानत प्रार्थना पत्र खारिज करते हुए 14 दिन की रिमांड पर जेल भेज दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.