जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला नईगंज में स्थित एक निजी चिकित्सालय में मरीज की उपचार के दौरान मौत के बाद परिजनों ने अच्छा खासा हंगामा खड़ा कर दिया । मौके पर पहुंची पुलिस के समझाने बुझाने के बाद मामला तब शांत हुआ जब पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के फूलपुर मदारपुर गांव निवासी प्यारेलाल सरोज उम्र लगभग 60 वर्ष को तीन दिन पूर्व उनके परिजनों द्वारा तबीयत खराब होने पर भर्ती कराया गया था। मंगलवार देर शाम प्यारे लाल ठीक-ठाक रहे और उनकी छुट्टी होने वाली थी। इसी दौरान चिकित्सक ने सलाह दिया कि उनकी एक और जांच करना है उसके बाद उनकी छुट्टी कर दी जाएगी। जांच के नाम पर मोटी रकम लेकर मरीज को चिकित्सक डॉक्टर उत्पल शर्मा बताए हुए जांच करने के लिए कर्मचारी जांच करने के लिए एक कमरे में ले गए जहां से बाहर निकलते ही उनकी हालत बिगड़ने चली गई और जैसे ही बैठ के पास पहुंचे वैसे ही उनकी मौत हो गई। ठीक-ठाक अवस्था में जांच कराने गए प्यारे लाल कि अचानक मौत पूरे परिवार के होश हवास उड़ गए कि अभी पल भर पहले ठीक-ठाक अवस्था में जांच करने गए और बाहर निकलते ही उनकी मौत हो गई। ऐसी
यह खबर मिलते ही परिजनों में रोष फैल गया और उन्होंने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई संतोषजनक जवाब न मिलने पर परिजनों ने कार्रवाई की मांग की।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया और स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा। यदि अस्पताल प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार की लापरवाही सामने आती है, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं और न्याय की मांग की है। वहीं, इस घटना के बाद क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।