जौनपुर। लोक क्रान्ति उद्योग व्यापार मण्डल जौनपुर द्वारा नगर के सब्जी मण्डी में स्थित जायसवाल धर्मशाला में फूड लाइसेंस शिविर लगवाया गया। खाद्य एवं औषधि प्रशासन के सहयोग से यह शिविर बुधवार को दोपहर 12 लगाया गया जहां 110 लाइसेंस का रजिस्ट्रेशन कराया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने किया। मुख्य अतिथि खाद्य एवं औषधि प्रशासन के जिला अभिहित अधिकारी देवाशीष उपाध्याय ने व्यापारी राजेश जायसवाल अधिष्ठाता राज स्वीट हाउस ओलन्दगंज को लाइसेंस वितरित करके शिविर का उद्घाटन किया। इस मौके पर आयोजित गोष्ठी के माध्यम से मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज जायसवाल ने व्यापारियों को विभाग द्वारा सुझाये गये उपायों से आसानी से कैसे व्यापार किया जा सकता है, बताने का कार्य किया। वहीं प्रदेश महामंत्री अनवारूल हक व व्यापारी नेता संजीव साहू ने संयुक्त रूप से कहा कि हमारा व्यापार मण्डल व्यापारियों की उम्मीद पर खरा उतरने का काम करेगा। व्यापारी नेता अमरनाथ मोदनवाल ने विभाग के सहयोग को सराहते हुये इस सहयोग के लिये आभार जताया। उक्त अवसर पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश त्रिपाठी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेश कुमार, व्यापारी नेता सुभाष गुप्ता, सुनील चौरसिया, सौरभ बैंकर, कन्हैया यादव, अनिल जायसवाल सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।