जौनपुर। जिला चिकित्सालय उमानाथ सिंह के फिजिशियन डॉ प्रभात कुमार सिंह को ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण की अध्यक्ष डॉ अंजू सिंह ने मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर पद पर चयनित होने पर फूलों का गुलदस्ता देकर उन्हें बधाई समेत बड़ा आशीर्वाद दिया है कि वह हमेशा इसी तरह से फूले फले और कुशल चिकित्सक बनकर अपने कुल का नाम रोशन करने के साथ समाज की सेवा करें। डॉ प्रभात कुमार सिंह पूर्व मेडिकल अफसर जिला चिकित्सालय में रहे डॉक्टर कैप्टन एक सिंह कि सुयोग पुत्र है और उन्होंने बीते 5 वर्षों से अधिक समय से जिला अस्पताल में मरीजों की सेवा कर रहे हैं। अपनी मेहनत और मरीजों की सेवा कुछ इस प्रकार किया है कि सुबह से ही उनके कमरा नंबर 11 में मरीजों की लंबी कतार लग जाती है। हाल ही में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा उन्हें प्रोफेसर मेडिकल कॉलेज में पद दिया गया। जिससे चिकित्सक के शुभचिंतकों में हर्ष की लहर दौड़ गई है। इस बात की जानकारी जैसे ही ठाकुरवाड़ी विकास कल्याण समिति की अध्यक्ष जो राजा सिंगरामऊ परिवार से हैं उन्होंने चिकित्सक को फूलों का गुलदस्ता देकर बधाई दी है। अभी यह बात साफ नहीं हुई है कि डॉक्टर प्रभात कुमार सिंह अपने चयनित हुए पद को ग्रहण करेंगे या इसी जिला अस्पताल में रहकर मरीजों की सेवा करेंगे या तो डॉक्टर प्रभात कुमार सिंह ही तय करेंगे।