जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला गदन अरजानी में मामूली बात को लेकर कुछ युवकों ने दुकान में घुसकर सरेआम दुकानदार को पीट दिया। घटना मंगलवार दिन के लगभग 12:00 बजे की है एक निजी प्रिंटिंग प्रेस संचालक अकबर अली उम्र लगभग 28 वर्ष पुत्र स्वर्गीय जफरूद्दीन को उसके प्रिंटिंग प्रेस पर चढ़कर तीन लोगों ने सरे आम पिटाई कर दिया है। यह घटना पुरानी बाजार पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर घटित हुई है। प्रिंटिंग प्रेस संचालक अकबर अली द्वारा कोतवाली में लिखित दी गई तहरीर के आधार पर दो नामजद तथा एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।घटना की विवेचना चौकी प्रभारी पुरानी बाजार द्वारा की जा रही है जिसमें अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।