जौनपुर बरसठी; स्थानीय थाना क्षेत्र के तेजगढ़ बंजारी गांव के पुलिया के पास स्थित ब्रम्ह बाबा मंदिर पर मूर्ति क्षतिग्रस्त करने वाले आरोपी को पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे मुकदमा पंजीकृत कर की कार्यवाही।
थाना प्रभारी राजेश यादव को सुबह 10:30 बजे बंजारी गांव के एक युवक द्वारा सूचना मिला कि ब्रम्ह बाबा मंदिर पर स्थित देवी देवताओं की मूर्तियां किसी अराजकतत्व द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया है।
जिसपर थाना प्रभारी राजेश यादव अपने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया तो ग्रामीणों ने बताया कि अपने ससुराल में आया एक शराबी मुन्ना गौतम पुत्र हरिशंकर गौतम ग्राम वाजिदपुर थाना रामपुर से आकर बीती रात नशे में मूर्तियों को क्षतिग्रस ईंट मार कर किया है। जिसको पुलिस ने खोजबीन कर गिरफ्तार कर लिया और घटना के सूचना मिलने के बाद कुछ ही देर में आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया। जिसके ऊपर मूर्ति क्षतिग्रस्त करने के मामले में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की है।