जौनपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों/वांछित की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षेण तथा प्र0नि0 थाना कोतवाली के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-78/25 धारा 64/137(2) बी.एन.एस. व 3/4 पाक्सो एक्ट से संबंधित 01 वांछित अभियुक्त 1. जाकिब अली पुत्र नसीब निवासी सिंहरहवां थाना लोटन जनपद सिद्धार्थ नगर को आज दिनांक 01.04.2025 को मुखबीर खास की सूचना पर रोडवेज बस स्टैण्ड जनपद जौनपुर से समय करीब 10.15 बजे गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया।