जौनपुर । बरसठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवारकी रात एक युवक की अज्ञात वाहन से टकराकर सड़क हादसे में मौत राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना ।
आपको बता दे की मृतक अच्छेलाल सरोज पुत्र नैन कुमार सरोज उम्र 27 वर्ष निवासी हिनौती थाना मडि़याहूं का रहने वाला जिसकी शादी 2 वर्ष पूर्व बरसठी क्षेत्रके घाटमपुर गांव में सीमा सरोज के साथ हुआ था दोनों से एक आठ माह का बच्चाभी है पत्नीअपने मायके में इन दोनों रहरही थी पति अच्छे लाल उससे मिलने के लिए मंगलवार की साम अपने ससुराल आया हुआ था खाना पीना खा कर वापस अपने घर हिनौती के लिए निकला लेकिन जब सुबह तक वह अपने घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने फोन लगा कर परेशान हो गए लेकिन उसका कोई समाचार नहीं मिला तभी बरसठी पुलिस को सुबह 7:30 के लगभग एक मोटरसाइकिल और एक युवक का लाश पड़ी है सड़क के किनारे मौके पर पहुंची पुलिस तो देखा सड़क के किनारे एक मोटरसाइकिल और एक युवक का लाश पड़ा हुआ था पुलिस ने जांच पड़ताल किया तो मृतक अच्छे लाल सरोज के रूप मे हुआ जिसकी सूचना पुलिस ने परिजनों को दिया मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है पुलिस ने कहा कि युवक की मौत किसी वाहन के टकरानेसेहुई है जिनके पीठ औरपेट पर घसीटने का निशान और नाक से खून निकल रहा जिसको अंदरूनी चोट लगने से और समय पर इलाज ना होने के कारण मौत हो गई पुलिस ने पत्नी के तहरीर पर शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है