जौनपुर। रामजानकी मंदिर: जेसीआई जौनपुर युवा द्वारा रामजानकी मंदिर में भव्य रामजन्म महोत्सव एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन अत्यंत श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। इस पावन अवसर पर रामभक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और पूरे मंदिर परिसर में भक्तिमय वातावरण बना रहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अवनीश केसरवानी ने की। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं और अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि भगवान श्रीराम का जीवन हमें सत्य, धर्म और कर्तव्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। ऐसे आयोजनों से युवा पीढ़ी में भी धार्मिक और सांस्कृतिक चेतना जागृत होती है।
कार्यक्रम में उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन, प्रदेश उपाध्यक्ष सोमेश्वर केसरवानी, महामंत्री रामकुमार साहू, जेसीआई जौनपुर युवा के संस्थापक अध्यक्ष आकाश केसरवानी, एक्टर-डायरेक्टर स्वरम शर्मा, सूरज सेठ, तथा केसरवानी समाज से जुड़े गणमान्य नागरिक जैसे विनय केसरी, अरुण केसरी एवं महेंद्र केसरी की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी गौरवशाली बना दिया।
रामजन्म के पावन क्षण पर संकीर्तन और भजनों की धुनों से वातावरण भक्तिमय हो गया। जैसे ही भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव आरंभ हुआ, पूरे परिसर में “जय श्रीराम” के जयघोष गूंज उठे। सभी श्रद्धालुओं ने दीप प्रज्वलित कर आरती में भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम की व्यवस्था और संचालन में जेसीआई युवा के सक्रिय सदस्य शुभम साहू, अमन साहू, सौम्या केसरी, सुमित साहू, मोहित साहू, विशाल साहू, नयन श्रीवास्तव, मोहित आदि ने प्रमुख भूमिका निभाई। इन युवाओं के अथक प्रयासों से यह कार्यक्रम अत्यंत सफल और अनुशासित रहा।
कार्यक्रम के अंत में रश्मि केसरी ने सभी श्रद्धालुओं, अतिथियों, समाजसेवियों तथा सहयोगियों का हृदय से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जेसीआई युवा सदैव सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों में आगे रहा है और भविष्य में भी समाजहित में ऐसे कार्यक्रम करता रहेगा।
रामजानकी मंदिर में आयोजित यह भव्य रामजन्म महोत्सव नगरवासियों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बना, जिसमें भक्ति, संस्कृति और सामुदायिक भावना का सुंदर समागम देखने को मिला। श्रद्धालु भी इस आयोजन से अभिभूत नजर आए और उन्होंने जेसीआई युवा के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।