जज सिंह अन्ना जिला कलेक्ट्रेट धरना स्थल पर हिंदू इंटर कॉलेज प्रबंधन तंत्र परिवर्तन को लेकर अनिश्चितकालीन आमरण शुरू हैं
दानिश इक़बाल
जौनपुर। मे जज सिंह अन्ना जिला कलेक्ट्रेट धरना स्थल पर हिंदू इंटर कॉलेज प्रबंधन तंत्र परिवर्तन को लेकर अनिश्चितकालीन आमरण शुरू हैं
सन 1923 में स्थापित हिंदू इंटर कॉलेज मुंगरा बादशाहपुर जो जमींदार स्वर्गीय जमुना प्रसाद गुप्त द्वारा स्थापित किया गया था अपनी जमीन दान में देकर हिंदू इंटर कॉलेज की स्थापना की 1985 से लेकर आज तक जय राम त्रिपाठी, दयाशंकर पांडे, विजय शंकर त्रिपाठी, प्रबंधक बने यह 1923 में विद्यालय की सदस्य भी नहीं थे जो विद्यालय की लूट खसोट कर जमीन को वादी प्रतिवादी खुद बनाकर बेच लिया विद्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर कर दिया विद्यालय में छात्रों की संख्या कम हो गई । बनारस शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मिली भगत करके मृतक को भी वोटर लिस्ट में वोट दिलवाकर फर्जी ढंग से चुनाव कराए जौनपुर के अधिकारियों ने चुनाव को अवैध घोषित किया फिर भी 3 वर्ष के लिए चुनाव जीते और 5 वर्ष का कार्यकाल फर्जी ढंग से पूरा करने जा रहे हैं । विद्यालय में पुराने सदस्यों की लिस्ट गायब कर नए सदस्यों की लिस्ट बनाकर चुनाव कराया गया है जिसको अधिकारियों ने अवैध कर दिया है अन्ना की मांग है कि प्रबंध तंत्र का नया चुनाव कराया जाए।