जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र के ग्राम फत्तूपुर में सड़क किनारे वृद्ध की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। पुलिस इसे सड़क दुर्घटना बता रही है। सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के ग्राम बहरा निवासी राम लवट उम्र लगभग 65 वर्ष की लाश सोमवार तड़के उक्त स्थान पर राहगीरों ने देखा और अच्छी खासी भीड़ एकत्रित हो गई। इसी दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने काफी देर तक लाश की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन उसकी पहचान वहां नहीं हो सकी। तब पुलिस ने अज्ञात के रूप में लाश को जिला अस्पताल के लाश घर में रखवा दिया। कुछ ही घंटे में परिवार के लोग पहुंच कर पहचान कर लिया। राम लवट की मौत कैसे हुई है यह किसी ने नहीं देखा पुलिस इसकी मौत को सड़क दुर्घटना बता रही है। फिलहाल लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा चल रही है।