पूर्व सांसद और उनके दो बेटों पर मुक़दमा दर्ज*

0 869

*पूर्व पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल और उनके भाई प्रदीप जायसवाल से रंगदारी मांगने का आरोप जांच में जुटी पुलिस

तामीर हसन शीबू 

जौनपुर शाहगंज lपूर्व सांसद उमाकांत यादव और उनके बेटों अधिवक्ता दिनेशकांत व रविकांत के खिलाफ रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। शाहगंज के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल और उनके भाई प्रदीप जायसवाल ने पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयपाल शर्मा से इसकी लिखित शिकायत की । पुलिस ने आरोपों के आधार प पूर्व सांसद और उनके बेटों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।एसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में पूर्व चेयरमैन ओमप्रकाश जायसवाल और उनके भाई भाजपा नेता प्रदीप जायसवाल ने बताया कि जेल में बंद पूर्व सांसद, भूमाफिया और आपराधिक छवि वाले उमाकांत यादव से उनकी व्यवसायिक और राजनीतिक प्रतिस्पर्धा रही है । पूर्व सांसद और उनके दोनों बेटे समय समय पर उन्हें धमकाते और रंगदारी मांगते रहे हैं । इससे पहले साल 2021 में भी उन्हें धमकी दी गई और जान से मारने की सुपारी भी दी गई । इसकी शिकायत आईजीआरएस में करने पर उन्हें पुलिस ने सिर्फ सुरक्षा दी लेकिन आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की गई ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.