यूपी के जिला बिजनौर में स्थ्ति एक प्राइमरी स्कूल की टीचर आयशा की विदाई पर वहां मौजूद सभी छात्र छात्राएं अचानक उनसे लिपटकर रोने लगें। रूला देने वाले इस दृष्य का विडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि स्कूल से एक पसंददीदा टीचर को निकाले जाने पर किस तरह बच्चे उन्हें पकड़ कर न जाने की जिद करते हुए रो रहें हैं। फिल्हाल वायरल विडियों और बच्चों के इस प्रेम को देखते हुए स्पष्ट हो गया कि उनकी टीचर को साजिश के तहत स्कूल से निकाल दिया गया। बच्चों का आरोप है कि टीचर आयशा एैसी टीचर हैं जिन्होंने मारने जैसा दंड देना तो दूर उन्हें डांटा तक नहीं। अब सवाल इस बात का उठता है कि अगर टीचर का बच्चों के साथ गलत व्यावहार सहीं नहीं होता तो बच्चे इस तरह से उन्हें आखिंर क्यों रोकते। जबकि बच्चों को ये बात तब पता चली जब उनकी मैडम उन्हें हमेशा के लिए छोड़कर जाने लगीं। एक जमाने से टीचर और छात्रों का रिश्ता काफी अनमोल माना जाता है और हर अच्छे टीचर को उनके बच्चे जीवन भर याद रखते हैं एैसे में साजिश के तहत एक टीचर को उनके बच्चों से दूर करना नफरत की जीत को बढावा देना कहलाता है।