जौनपुर। पावरा थाने से लगभग 50 मीटर दूरी पर गाय से टकरा जाने के करण दो की मौत हो गई। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के गोहटा गांव निवासी चंदन कुमार मौर्य 50 वर्ष रविवार की शाम लगभग 7 बजे अपनी बाइक से मुंगराबादशाहपुर की तरफ जा रहें थें कि अचानक उनके सामने एक गाय आ गई जिससे टकरा जाने के कारण उनकी बाइक असंतुलित हो गई और सामने से आ रहे साइकिल सवार रामकृष्ण 60 वर्ष निवासी कुंवरपुर थाना पवाड़ा को टक्कर मार दिया। इस दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें रामकिशन को जिला अस्पताल लाया गया जहाज चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। बाइक सवार को एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के कुछ ही देर बाद उनकी भी मौत हो गई। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।