ब्यूरो चीफ अश्वनी यादव अम्बेडकर नगर
जलालपुर अम्बेडकर नगर। रजिस्ट्रेशन समाप्त होने के बावजूद भी चल रहे डायग्नोसिस सेंटर को तहसीलदार व अधीक्षक ने पहुंचकर केंद्र को सील कर दिया। मामला जलालपुर नगर का है।
नगर में फातिमा नाम से डायग्नोसिस सेंटर संचालित हो रहा था। जिसका रजिस्ट्रेशन कुछ माह पूर्व समाप्त हो गया था संचालक द्वारा बिना रजिस्ट्रेशन कराये हुए खुले आम केंद्र को चलाया जा रहा था।
इस केंद्र पर अचानक तहसीलदार संतोष कुमार व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर जयप्रकाश की संयुक्त टीम ने पहुंचकर केंद्र को सील कर दिया और कहा कि बिना रजिस्ट्रेशन के कदापि केंद्र संचालित नहीं होना चाहिए ।
इस दौरान अधीक्षक ने कहा कि जो भी बिना रजिस्ट्रेशन के अस्पताल व डायग्नोसिस सेंटर संचालित हो रहे हैं वह बंद कर दे अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी फार्मेसिस्ट मनोज कुमार यादव भी मौजूद रहे!