रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में आधा दर्जन घायल
ब्यूरो चीफ अश्वनी यादव अम्बेडकर नगर
जलालपुर अम्बेडकर नगर। रास्ते मे गेट लगाने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट के दौरान एक पक्ष द्वारा लाइसेंसी बंदूक से फायर कर दहशत फैलाई गई । जब कि लाठी डंडे से हुई मारपीट में दोनों पक्षों की तरफ से आधादर्जन लोगों को चोटें भी आयीं।पुलिस ने फायरिंग से इनकार करते हुए दोनों पक्षों की तरफ से मारपीट की धारा में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रकरण कटका थाना क्षेत्र के खानपुर हुसैनाबाद गांव का है। जहां रामबचन और तिलकधारी के बीच में काफी समय से रास्ते का विवाद चला आ रहा था।
उसी रास्ते को बंद करने की नीयत से विपक्षी तिलकधारी द्वारा एक गेट लगा कर रास्ता बंद करने का प्रयास किया जा रहा था। पीड़ित द्वारा मना करने पर बिपक्षी गाली गलौज देते हुए मारने पीटने लगे पीड़ित के बचाव में आये पत्नी प्रमिला,ऊषा को भी मारे पिटे आरोप है कि विपक्षियों द्वारा छत पर चढ़ कर बंदूक से फायरिंग भी किया गया। पीड़ित ने बताया कि मारपीट के दौरान गोपाल,ऊषा, शशांक ,रामबचन को चोटें आयीं। पीड़ितों का आरोप है कि दिए गए तहरीर में बंदूक से फायर करने का जिक्र किया गया था लेकिन फायर करने का धारा नही लगाया गया। कटका थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि बंदूक से कोई फायरिंग नहीं हुई है फिलहाल दोनों पक्षों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।