कर्नलगंज,गोण्डा। दुर्गा पूजा महोत्सव समिति कैलाश बाग की वार्षिक बैठक नगर के बाला जी मन्दिर में हुई जो श्री भैरवनाथ मंदिर के महंत गिरिजा शंकर गिरी व रमा शंकर गिरी के मंगलाचरण के बाद शुरू हुई। बैठक मे गत वर्ष के आय व्यय का लेखा जोखा देने के बाद आगामी दुर्गा पूजा महोत्सव के कार्यक्रम के बारे में विचार विमर्श हुआ और नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
जिसमे शिव शंकर भट्ट उर्फ शिवा भट्ट को अध्यक्ष, राजू मोदनवाल को महामंत्री, व्यवस्थापक मुकुंद शुक्ला, जितेंद्र पटवा, अमरदीप न्यारिया, मंत्री विनीत पाण्डेय, विशाल सोनी, सचिन शुक्ला, अंकित, विशाल कौशल, दीपक सोनी आदि को बनाया गया। बैठक में अशोक सिंघानिया, अरुण वैश्य, विश्वनाथ शाह, राम जी लाल, जोगिंदर सिंह जानी, गणेश वैश्य, मनोज यज्ञसैनी, राघवेंद्र शुक्ला, ओपी तिवारी, आजाद कसेरा आदि मौजूद रहे।