जौनपुर। जिले के सुरेरी थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला समेत भैंस की भी मौत हो गई। नूरपुर गांव निवासी स्वर्गीय राजकुमार की 45 वर्षीय पत्नी सीमा देवी शनिवार को शाम 5:00 बजे खेत में घास करने गई हुई थी।
अचानक बदल के तेज गर्ज के साथ आकाशीय बिजली गिरी महिला की खेत में ही मौत हो गई। वहीं पास में राम सूरत यादव की भैंस के उपर बिजली गिरी जिसके करण भैंस की भी मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।