मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व दर्जा राज्यमंत्री सुल्तान सिंह शेखावत के भाई लक्ष्मण सिंह ने अपने साथी के साथ गुरुवार शाम को आश्रम जा रहे साधू से पहले शराब का पैसा मांगा और उसके बाद न देने पर उन्हें निर्वस्त्र करके पीटा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। शेखावत के स्वजन ने फरियादी व आश्रम के साधु त्यागी महाराज को समझाकर मामले को दबाने का प्रयास भी किया, लेकिन साधु-संतों के आक्रोश पर पुलिस ने कार्रवाई की है। गुना जिले के मंगावली के मूल निवासी साधु गोपालदास ने उज्जैन के बिरलाग्राम पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि गुरुवार शाम को वह त्यागी महाराज के आश्रम जा रहे थे। रास्ते में लक्ष्मण सिंह शेखावत और उनके साथी विक्की शुक्ला ने उन्हें रोककर पैसे मांगे, मना करने पर अभद्रता करने लगे।