स्थगन आदेश के बावजूद दबंगों ने जबरन दीवाल का कर लिया निर्माण, नहीं हो रही सुनवाई

पीड़ितों ने डीएम व एसडीएम से की शिकायत, कार्रवाई की मांग

0 22

 

कर्नलगंज, गोण्डा। तहसील क्षेत्र के निवासी दो पीड़ित लोगों ने जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर उनकी खाते की भूमि पर दबंगों द्वारा स्थगन आदेश के बावजूद जबरन दीवाल का निर्माण कर लिये जाने की शिकायत करते हुए संपूर्ण मामले की जांच कराकर विपक्षीगण के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने व न्याय की गुहार लगाई है।

असहाब खान पुत्र असफाक खान निवासी ग्राम निंदूरा थाना कटरा बाजार एवं प्रदीप कुमार पुत्र मोतीलाल सदर बाजार करनैलगंज ने प्रार्थना पत्र में कहा है कि उनकी भूमि गाटा सं० 539 सकरौरा ग्रामीण सुक्खा पुरवा करनैलगंज में है, जिसका पूरा रकबा 7 बीघा 7 बिस्वा है। उनके भूमि से सटी हुई भूमि गाटा सं० 559 व 541 है,जिसका पूरा रकबा 23 बीघा 3 बिस्वा है।

जिसे नाजिम सिद्दीकी ग्राम अमकोलवा थाना विशेसरगंज जिला बहराईच व इरफान पुत्रगण समसूदीन ग्राम निंदूरा मजरा अलहारपुरवा थाना कटरा बाजार जिला गोण्डा ने प्लाटिंग करने के लिये एग्रीमेन्ट करवाया। उसके बाद 539 की भूमि मे से 2 बीघा 9 बिस्वा धनपत आदि से जो धनपत आदि का हिस्सा बनता है एग्रीमेन्ट करा लिया, फिर दोनों गाटा सं० भूमि को ट्रैक्टर द्वारा जोतकर आपस में मिला लिया व दीवाल उठा ली गई और पूरा हिस्सा जो बनता था कब्जा कर लिया। उसके बाद प्रार्थीगण की जमीन पर कब्जा करना शुरू किया तब उन्होंने उपजिलाधिकारी करनैलगंज के न्यायालय पर वाद दायर किया जिस पर विवादित भूमि की यथास्थिति बनाये रखने का आदेश पारित किया गया।

लेकिन विपक्षीगण द्वारा स्थगन आदेश के बावजूद 3 फीट की दीवाल का निर्माण कर लिया गया। प्रार्थीगण के मना करने पर विपक्षीगण उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगे। पीड़ितों का कहना है कि उक्त लोग गरीब असहाय कमजोर निर्बल लोगों पर दबाव बनाकर जमीन बेचने पर मजबूर करके जमीन ले लेते हैं। दबंगों से त्रस्त होकर पीड़ितों ने आला अधिकारियों से संपूर्ण मामले की जांच कराकर विपक्षीगण के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने व न्याय की गुहार लगाई है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.