तेज रफ्तार कार और बाईक की जोरदार टक्कर,तीन लोग गंभीर घायल

0 153

कर्नलगंज,गोण्डा। कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत गोंडा-लखनऊ हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें लोगों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजवाया गया। हादसा हाइवे स्थित कर्नलगंज मसौलिया मोड़ के पास उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार कार की चपेट में बाइक सवार आ गए। दुर्घटना में कार व बाईक क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों को लोगों द्वारा अस्पताल भेजवाया गया।
घटना कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के अन्तर्गत गोंडा-लखनऊ हाइवे स्थित मसौलिया मोड़ के पास की बताई जाती है। गोंडा-लखनऊ हाईवे पर सोमवार को एक भीषण सड़क हादसे में कार और बाईक की जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर में बाईक सवार दोनों युवक और कार में बैठी एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। बाईक सवार दोनों युवक कर्नलगंज क्षेत्र के गौरा मांझा के निवासी बताए जा रहे हैं जो अपने घर से निकलकर जैसे ही मुख्य सड़क पर पहुंचे थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से दोनों युवकों को भीषण चोटें आई हैं। हादसे के बाद कार का चालक मौके से फरार हो गया,जबकि कार में बैठी महिला भी बुरी तरह से घायल हो गई। घटना की जानकारी होते ही स्थानीय लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भेजवाया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.