जौनपुर। सिकरारा में पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सोमवार को बघौरा गांव में प्रतिबंधित दोहरा बनाने वाले व्यवसायी के यहां छापा मारकर दो क्विंटल से अधिक दोहरा और उसे बनाने में प्रयुक्त उपकरण बरामद कर थाने ले आई। पूछताछ पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी मयंक ने बताया कि अभी लिखा पढ़ी नहीं हुई है। लिखा पढ़ी के बाद सूचना दी जाएगी।
मंगलवार को पुलिस ने लिखा पढ़ी में महज पांच किलो दोहरा जब्त करने की बात की। जांच के लिए दोहरे का नमूना प्रयोगशाला में भेजने की बात कहते हुए शेष दोहरे को नष्ट करा दिया। नष्ट करने की पुष्टि की। दोहरा खाने वाले कुछ युवकों के दुकान से निराश लौटने पर व्यवसायी के घर पहुंचे तो वहां का नजारा कुछ और दिखा। नाम और पता न छापने की शर्त पर युवक ने बताया कि छापेमारी में दो क्विंटल से अधिक निर्मित और अर्ध निर्मित दोहरा पकड़ा गया। ताज्जुब यह रिकाॅर्ड पर केवल पांच किलो ही दर्शाया गया। इस बाबत थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि पांच किलो दोहरा जब्त किया गया था। जांच के लिए नमूना भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। दो क्विंटल दोहरा जब्त होने की बात पर उन्होंने स्वीकार किया कि लगभग 70 किलो अर्ध निर्मित दोहरा थाने पर लाया गया था इसे मालखाने में रखवा दिया गया है।