कर्नलगंज,गोण्डा। तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत पहाड़ापुर में गणपति बप्पा मोरिया के जयघोष के साथ गजानन की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। गणेश चतुर्थी पर गाजे- बाजे के साथ गिरिजानंदन एकदंत गणेश जी की पहाड़ापुर चौराहे पर प्राण प्रतिष्ठा कराई गई।
इसके साथ ही पांच दिवसीय गणेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रथम वर्ष श्रीगणेश महोत्सव समिति द्वारा बड़े ही धूमधाम से व हर्षोल्लास के साथ गणेश महोत्सव पर्व मनाया जा रहा है। जहां प्रतिदिन श्री गणेश जी का अलग अलग विधि विधान से पूजन अर्चन किया जा रहा है। श्री गणेश महोत्सव के अवसर पर महोत्सव के तीसरे दिन कमेटी के तत्वाधान में महा आरती एवं आरती थाल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया,जिसमें कार्यक्रम के दौरान स्थानीय बच्चों ने मिलकर बड़े ही सुन्दर तरीके से व मनमोहक आरती की थाल सजाकर प्रतियोगिता में भाग लिया। कमेटी के अध्यक्ष मुकेश कुमार रस्तोगी, उपाध्यक्ष गुलजारी लाल गोस्वामी, तीरथराम, कोषाध्यक्ष राजू तिवारी, महामंत्री पप्पन सोनी, छविलाल मौर्य, मंत्री डॉक्टर अभय, गुड्डू, शुभम, एस.पी. गोस्वामी, डॉक्टर धनेश गोस्वामी, संरक्षक अनिल श्रीवास्तव, सिपाहीलाल, रविंद्र, विनोद ने प्रतियोगिता में शामिल बच्चों को पुरस्कृत कर उनका हौंसला बढ़ाया। कार्यक्रम के दौरान महा आरती हुई,जिसमे सैकड़ों की संख्या में आए श्रद्धालुओं ने भगवान श्री गणेश जी की आरती कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर कार्यक्रम के व्यवस्थापक राकेश कुमार, हवलदार, आशीर्वाद, गणेश रस्तोगी, माधव ,राजदीप, बृजेश कुमार,बृजेश गोस्वामी, महेश रस्तोगी सहित अनेकों लोग शामिल रहे।