ओवर ब्रिज से गिरे युवक की मौत पर परिजनों ने भीड़ द्वारा डाराने को बताया असत्य

0 133

 

जौनपुर। थाना लाइनबाजार क्षेत्र में स्थ्ति फ्लाई ओवर ब्रिज से गिरकर एक मानिसक रूप से कमजोर युवक की मृत्यु होने की घटना में मृतक के परिजनों ने भीड़ द्वारा डराने धमकाने की बात से मुकर गए हैं। परिजनों ने वार्ता के दौरान बताया कि मृतक की मानसिक स्थिति ठीक ना होने के कारण उसका इलाज चल रहा था। भीड़ के डराने धमकाने आदि के कोई भी घटना वहां पर नहीं हुई है। मृतक के संबंध में अन्य चलाई जा रही खबरें बिल्कुल भ्रमक है। मालूम हो कि मंगलवार की सुबह क्षेत्र के शिवपार में बच्चा चोर आया कि अफवाह पर ग्रामीणों के डर से एक युवक को दौड़ाने की बात बताई गई। उस दौरान पुलिस प्रशासन युवक को लगातार उतरवाने का प्रयास भी कर रहा था। अफवाह यह फैलाई गई कि बार बार भीड़ को देखते हुए युवक ओवर ब्रिज से कूद गया जिसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। मामले की जानकारी की गई तो पता चला कि उक्त युवक मा​नसिक रूप से बीमार चल रहा था जिसका उपचार परिजन करवा रहें थें। परिजनों के अनुसार युवक को किसी भीड़ ने नहीं डराया वह स्वयं से ब्रिज पर चढा और वहां से करीब 5 घंटे बाद कूद गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.