कटरा बाजार, गोण्डा। विकास खंड कटरा बाजार क्षेत्र में किसानों की विभिन्न समस्याओं व जनहित के मुद्दों को लेकर गुरुवार को भारतीय किसान क्रांति यूनियन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने खण्ड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
गुरूवार दिनांक 12 सितंबर को भारतीय किसान क्रांति यूनियन संगठन की मासिक बैठक कटरा बाजार ब्लाक मुख्यालय पर आहूत की गई,जिसमें किसानों एवं जनहित के मुद्दों पर चर्चा हुई। संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने समस्याओं के अविलंब निस्तारण कराने हेतु खंड विकास अधिकारी को दिये गये ज्ञापन में वीरपुर कटरा नंदराम पुरवा निवासी शिवकुमार पुत्र केशवराम को मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ पाने की आवास पत्रावली की संपूर्ण प्रमाणित छायाप्रति जिसमें तीनों स्तर के फोटो उपलब्ध हैं (जिओ टैगिंग की आख्या के साथ) संगठन को उपलब्ध कराने, ब्लाक कटरा बाजार के अन्तर्गत चालू, निर्मित व अर्द्ध निर्मित व प्रस्तावित गौशाला की सूची की प्रमाणित छायाप्रति उपलब्ध कराने, संचालित गौशालाओं पर प्रतिदिन, प्रतिमाह चारा भूसा व दाना आदि पर कुल किये जाने वाले खर्च का पूर्ण विवरण लिखित रूप से उपलब्ध कराने की मांग की है।
ज्ञापन देने वालों में पवन दूबे प्रदेश सचिव, घनश्याम गोस्वामी जिला संयोजक, राजन बाबू मिश्र तहसील अध्यक्ष, रामदेव गोस्वामी तहसील महासचिव, विनोद दूबे ब्लाक अध्यक्ष, रामदेव सिंह ब्लाक अध्यक्ष, सूर्यभान सिंह ब्लाक अध्यक्ष हलधरमऊ, अर्जुन प्रसाद गोस्वामी नगर अध्यक्ष कटरा बाजार, मोबीन अहमद खां नगर सचिव कटरा बाजार, शैलेश त्रिपाठी, राकेश, त्रिवेणी, वीरेंद्र, कन्हैयालाल, नसरूदीन, शिवपूजन, गुनेश शुक्ल सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।