बदलापुर(जौनपुर)
जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत मिश्रौली में अंडर पाइप डालने को लेकर महीनों से विवाद चला रहा था। इस बात की जानकारी जिम्मेदारों ने एसडीएम ऋषभ पुंडीर को दी उन्होंने ग्राम मिश्रौली में जुलाई 2022 में पानी की टंकी हेतु जमीन का प्रस्ताव पारित होकर बंजर गाटा 674 चयनित कर लिया गया था
परंतु दो पक्षों के मध्य गंभीर विवाद के चलते अभी तक पानी की टंकी का काम शुरू नहीं हो पाया था जिससे गांव के लोग परेशान थे. मंगलवार को एसडीएम द्वारा कानूनगो रमेश चंद्र गर्ग, लेखपाल शशिधर मिश्रा एवं थाना अध्यक्ष सिंगरामऊ कमलेश कनौजिया के साथ मौके पर जाकर दोनों पक्षों की उपस्थिति में समस्या का निस्तारण करते हुए स्वयं नाप करा कर पानी की टंकी हेतु जमीन का चिन्हआंगन किया जिस कार्यवाही से दोनों पक्ष संतुष्ट भी रहे!