अकबरी सजावट कमेटी द्रारा धूम-धाम से मना जश्ने यौम-उन-नबी

0 52

जौनपुर नगर क्षेत्र के अंतर्गत स्थापित मोहल्ला ढालगर टोला में 12 रबिअव्वल को  हजरत मोहम्मद पैगंबर के जन्म उत्सव के अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी स.अ.व. का आयोजन अकबरी सजावट कमेटी द्रारा किया गया जिसमे कमेटी जानिब से सारा पैलेस होटल से लेकर ढालगर टोला स्थित अकबरी मस्जिद से होता हुआ सारा किन्डर स्कूल तक सजावट का कार्य गत वर्षो की तरह इस वर्ष भी किया गया!

कमेटी के सदर शहबाज खान रहे और सरपरस्त,मो. यामीन नन्हूं,यासिर खान खजांची,आरिफ खान नायब सदर,मो. शोएब सेक्रेटरी,वारिस खान सेक्रेटरी,मो. इमरान सेक्रेटरी एवं फहीम खान नायब सदर रहे जुलुस में आये हुए सभी मेहमानों का स्वगात और खैरमकदम व इस्तकबाल करते हुए अकबरी सजावट कमेटी के पदाधिकारी एवं मोहल्ले वासियों बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया!

जुलूस एवं जलसे में आये हुए तमाम लोगों का शुक्रिया शाहबाज खान ने अदा किया!

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.