वारंटी सलीम चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार

वेद कुमार शुक्ला

0 64

जौनपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत अपराध एवं अपराधियों अथवा वांछित / वारण्टियों के साथ शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी पुलिस कप्तान द्रारा ज़िलें में विशेष अभियान को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकार मड़ियाहूँ के पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन व थानाध्यक्ष बरसठी कश्यप कुमार सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 मंजीत कुमार मय हमराह देखभाल क्षेत्र, में चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान अभियुक्त सलीम पुत्र सफुद्दीन निवासी ग्राम स्वालदह मझवा पोस्ट कन्हैली थाना नरपत गंज अररिया बिहार को पुरेसवां मोड़ बहदग्राम बारीगाँव से चोरी की मोटरसाइकिल से साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 257/2024 धारा 317(2),317(5),318 (4) बी०एन०एस० पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

सलीम पुत्र सफुद्दीन निवासी ग्राम स्वालदह मझवा पोस्ट कन्हैली थाना नरपत गंज अररिया बिहार उम्र करीब 47वर्ष अभियुक्त का अपराधिक इतिहास –

मु0अ0सं0-257/2024 धारा 317(2), 317(5),318 (4) बी०एन०एस० थाना बरसठी जनपद जौनपुर बरामदगी एक अदद चोरी की मो0सा0 डिस

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.