जौनपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला परमानतपुर में स्थापित की गई गणेश प्रतिमा को ले जाते समय अच्छा खासा हंगामा खड़ा हो गया। ओलंदगंज मोहल्ला वासियों ने मंगलवार रात्रि लगभग 8 बजे चौरा माता मंदिर के पास गणेश प्रतिमा को घंटों तक रोक दिया। आरोप लगाया कि इसी मोहल्ले का सोनू उम्र लगभग 35 वर्ष को संस्था के लोगों ने रात्रि लगभग 11 बजे जबरदस्ती ले जाकर उसे शराब पिलाया गया और बिजली का काम करने के लिए स्टेज के ऊपर चढ़ा दिया गया जिससे करंट लगने से सोनू की मौके पर की मौत हो गई। सोनू की पत्नी खुशबू और उनके बच्चे तथा परिवार के लोगों के साथ मोहल्ले वाले भी प्रतिमा को रोक दिए। उनका कथन है कि सोनू सिर्फ स्टेज सजाने का काम करता था उसे जबरदस्ती बिजली बनवा गई जिसके कारण उसकी मौत हो गई। जाम की जानकारी मिलने के कुछ ही देर बाद चौकी प्रभारी सराय पोखता फ़ूल चंद्र पांडे चौकी प्रभारी भंडारी अरविंद कुमार यादव चौकी प्रभारी पुरानी बाजार अन्य कई पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। काफी समझाने और आश्वासन देने के बाद यातायात 1 घंटे बाद चला। मृतक सोनू की पत्नी खुशबू का कथन है कि उसके दो बेटी और दो छोटे-छोटे मासूम बच्चे हैं कमाने वाला पति की मृत्यु के बाद अब वह पूरी तरह से बेसहारा हो चुकी है। पुलिस अभी मामले की छानबीन कर रही है फिलहाल कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।