कोतवाली में ब्रिटिश काल के बने आवास को सीओ सिटी ने किया नीलाम

0 301

जौनपुर। सीओ सिटी देवेश कुमार सिंह ने आज दिन के लगभग 1:00 बजे कोतवाली के ब्रिटिश काल के बने भवन को नीलाम कर दिया है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि कोतवाली परिसर में बने पुराने भवन जो पूरी-पूरी तरह से जर्जर हो गए थे। उन भवनों की आज बोली लगाई गई। बोली लगाने के लिए बड़ी संख्या में खरीदार मौजूद रहे।

 

बोली चढ़ते चढ़ते एक कंपनी द्वारा बोली 15 लाख 70 हजार लगाई गई। वही जेपी इंटरप्राइजेज प्रयागराज ने अंतिम बोली 1575000 लगाकर कोतवाली के जर्जर रहे भावनाओं को खरीद लिया है। जिस कंपनी ने यह पुराने भवनों खरीद किया है वहां उसे 15 दिन के अंदर भवन गिराकर उसका सारा मालवा उठा ले जाएंगे और कोतवाली परिसर की जमीन को खाली कर देंगे। यह नीलामी क्षेत्राधिकार नगर के देवेश कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.