जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला तारापुर तकिया में रात्रि लगभग 10:00 बजे एक युवक को चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि मोहल्ला बाग हाशिम मल्हनी पड़ाव निवासी शेरू पुत्र स्वर्गीय सलीम कुक को उसके कुछ साथियों ने उसे नशे में करके मोहल्ला तारापुर तकिया के एक सन्नाटे एरिये में ले जाकर उसके शरीर पर चाकुओं से कई वार कर दिया और जब वह अचेत हो गिर पड़ा।
तब उसके साथियों ने मूर्छित अवस्था में उसे छोड़कर वहां से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी सराय पोखता फ़ूल चंद्र पांडे सहयोगी जवानों के साथ सुनसान स्थान पर पहुंच गए और चाकू से घायल को उठाकर जिला अस्पताल ले गए। चिकित्सा के अनुसार शेरू को एक चाकू गर्दन पर और दूसरा चाकू पर में और तीसरा उसके सिर में लगा हुआ है।
इस घटना मे घायल की मां शकीला बेगम की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ जाम से मारने की नीयत से किए गए हमले की एफ आई आर दर्ज किया गया है।