जंगली जानवर के हमले से आधा दर्जन लोग घायल

दानिश हसन

0 100

 

जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के मनेछा गांव में किसी अज्ञात जंगली जानवर के हमले से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है। शनिवार की रात एकजुट होकर गांव के ​लोगों ने जंगली जानवर को घेर कर पकड़ लिया और मार दिया। लोगों का कहना है कि जंगली जानवर बिल्कुल सियार की तरह लग रहा था। जानवर के हमले से गांव के लोगों मे दशहत ​है कि वह शाम ढलते ही अपने घर का खिड़की औरध्ध् दरवाजा बंद कर देते हैं। उनका कहना है कि अभी शायद और भी जानवर हो सकते हैं इस लिए सावधानी बरती जा रही है। बता दें कि जंगली जानवर का ​हमला पीछले दो दिनों से हो रहा है। फिल्हाल जंगली जानवर के मिलने की सूचना लोगों ने वन विभाग वालों को दे दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.