रुदौली के हिंदू इंटर कॉलेज मैदान में दो दिवसीय प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

अहमद जीलानी खान

0 356

 

अयोध्या। रुदौली ब्लाक के हिंदू इंटर कॉलेज ग्राउंड पर दो दिवसीय प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता का रविवार को आयोजन हुआ। खेल प्रतियोगिता आयोजन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता की शुरुवात की।

रुदौली के हिंदू इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित प्रतियोगिता में वालीबॉल, रस्सीकसी, कबड्डी सहित कई प्रतियोगिता आयोजित की गई। इससे पूर्व समारोह स्थल पर पहुंचने पर पूर्व सांसद का कार्यक्रम के आयोजक सहित भाजपा के पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। पूर्व सांसद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। ब्लाक स्तर पर खेली जा रही प्रतियोगिता के विजेता तथा उपविजेता टीमों का लोकसभा स्तर पर फाइनल खेला जाएगा।


पूर्व सांसद ने कहा कि ब्लाक स्तर पर इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन से ग्राम स्तर के खिलाडियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। जिससे उनकी प्रतिभा में निखार आता है तथा खेल के प्रति उनका लगाव बढ़ाता है।

मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता सर्वजीत सिंह, शिव गोविंद पांडेय, ओमप्रकाश सिंह, मुन्ना सिंह, महंत सच्चिदानंद दास, पूर्व चेयरमैन अशोक कसौधन, प्रिंसपल रामप्रिय शरण सिंह, राम करन लोधी, राम कैलाश लोधी, राम नेवल लोधी, राम कैलाश वर्मा, राम कैलाश रावत, मंडल अध्यक्ष राम दीन वर्मा, मृत्युंजय त्रिपाठी, राजेश रावत, अनिल वर्मा व बृजकिशोर पांडेय सहित तमाम पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.