जौनपुर थाना सिकरारा क्षेत्र के कोफापुर में तीन दोस्त अपने दो पहिया वाहन से किसी काम से बाहर गए थे घर वापस लौटते समय पीछे से रोडवेज़ बस ने टककर मार दिया जिस्से बाइक सवार तीनो व्यक्तियों को गंभीर चोटे आ गयी बस चालक मौके से फरार हो गया परिजनों द्वारा उन्हे जिला अस्पताल में उपाचार के लिए लाया गया।
घायल हुए व्यक्तियों के नाम घनश्याम सिंह पुत्र पारस सिंह 30 वर्ष, दुर्गेश गौड़ पुत्र चंद्र भूषण गौड़ 24 वर्ष व करिया यादव पुत्र पारस यादव 20 वर्ष है।