कार सवार बदमाशों ने पति, पत्नी और पिता का किया अपहरण

0 80

 

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गांव में लेखपाल के पिता और पत्नी का कार सवार बदमाशों ने सोमवार की देर रात अपहरण कर लिया। जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। वहीं बदमाश बच्चों को छोड़कर फरार हो गए।

क्षेत्र के चका जयपालपर गांव में जीतलाल पटेल के मकान में किराये पर रह रहें पति पत्नी व युवक के पिता का अपहरण कर लिया गया है। कार सवार बदमाशों ने देर रात घर के सामने गाड़ी खड़ी कर दरवाजा खटखटाया और घर के लोगों ने दरवाजा खोला तो बदमाश लोगों पर टूट पड़े और बीपी यादव उम्र 38 पत्नी दीपा यादव 35 व बीपी यादव के पिता भागीरथी उम्र 60 वर्ष का अपहरण कर लिया।

बदमाश उसके बाद कार में लेकर फरार हो गए। जबकि पुत्री अनन्या व पुत्र आरव को छोड़ दिया। यह सभी भाने मऊ थाना बहरिया प्रयागराज के रहने वाले हैं। रात को अपहरण की सूचना मिलते ही मुंगराबादशाहपुर, पंवारा, सुजानगंज की पुलिस मौके पर पहुंच गई। लेकिन अपहरणकर्ता का कोई सुराग नहीं मिला। इस बाबत सीओ मछली शहर गिरेन्द्र सिंह का कहना है कि अपहरण का मामला सही है, लेकिन इस प्रकरण में लेन- देन का विवाद हो सकता है। मामले को लेकर पुलिस महकमे में जहां हड़कंप मचा हुआ है। वही गांव में सन्नाटा पसरा है। बच्चे डरे सहमे हुए हैं। बीपी यादव की रानीगंज तहसील प्रतापगढ़ में नायब तहसीलदार के पद पर तैनाती बताई जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.