सूरत में ट्रेन पलटने की साजिश में सुभाष, मनीष और शुभम पकड़े गए

0 133

 

गुजरात। सूरत में आतंकवादियों द्वारा ट्रेन पलटने की साजिश बताने का मामला पूरी तरह फर्जी पाया गया। सूरत में रेलवे ट्रैक से फिश प्लेट और इलास्टिक क्लिप हटाने के मामले में नया खुलासा हुआ है। जांच में पता चला कि रेलवे कर्मचारियों ने पहले साजिश की फिर आतंकवादियों द्वारा साजिश की बात बताकर सूचना दे दी। इस मामले में बीते कुछ दिन पहले आईटी सेल के लोगों ने आतंकी बताकर लोगों के बीच भ्रम फैलाया जिसे महौल बिगाड़ने का प्रयास बताया जा रहा है। सूरत के पुलिस अधीक्षक होतेश जॉयसर ने बताया कि गिरफ्तार कर्मचारियों की पहचान सुभाष पोद्दार उम्र 39 मनीष उम्र 28 और शुभम जायसवाल उम्र 26 के रूप में हुई है जो रेलवे के रखरखाव विभाग में ट्रैकमैन के पद पर तैनात हैं।

इस मामले में पुलिस ने 3 कर्मचारियों के मोबाइल फोन की जांच की। उन्होंने रात 2.56 से तड़के 4.57 तक छेड़छाड़ वाले कई वीडियो बनाए। मिस्त्री ने अपने मोबाइल से खींचीं तस्वीरें भी डिलीट कर दी थीं। पता चला कि वीडियो अधिकारियों को सुबह 5:30 पर भेजे गए। लेकिन इन्हें रिकॉर्ड काफी पहले किया गया था। जब पुलिस ने तीनों से गहन पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.