व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

0 125

 

जौनपुर। जिले के सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव में व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उसी गांव निवासी जगरनाथ 40 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रामबरन सोमवार की शाम लगभग 6 बजे अपने घर के बगल में स्थित एक पेड़ पर रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। कुछ देर बाद परिजनों की निगाह उसे पर पड़ी तो शोर मचाने लगें। उनका शोर सुनकर आसपास के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए। खतना की जानकारी इलाका पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए लाश को कब्जे में लेकर मौत का सही कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना को लेकर गांव में जितना मुंह उतनी बातें कहीं जा रही है। फिलहाल पुलिस भी जांच करने में जुटी हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.