दो पड़ोसियों की आपसी लड़ाई में गाँव के 23 मकानों पे चल गया बुलडोज़र.

0 65

 

बहराइच. ज़िले के फखरपुर थाना क्षेत्र के एक गाँव में प्रशासन ने 23 मकानों पर आज बुलडोज़र चला के उसे ज़मींदोज़ कर दिया. सभी मकान विशेष समुदाय के हैं.बताया जाता है के दो पड़ोसियों के बीच रास्ते को ले कर विवाद था.प्रशान ने कई बार मामला सुलझाने का प्रयास किया. मगर दोनों में से कोई पक्ष झुकने को तैयार नहीं था.

इसी दौरान एक पक्ष अदालत चला गया. अदालत ने गांव में सरकारी ज़मीन से सभी अवैध कबजे हटाने का आदेश पारित कर दिया. पैमाइश हूई तो पता चला गाँव के 23 मकान सरकारी ज़मीनो पे कब्ज़ा कर बनाये गये हैं. आज प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस बल के साथ गाँव पहुंच कर सभी अवैध 23 मकानों को बुलडोज़र से ध्वस्ट करा दिया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.