हज़रत अब्बास अलमबरदार के जन्मदिवस पर खुशियों का महौल
अंजुमन मजलूमिया ने केक काटकर मनाया जश्न ब्यूरो रिपोर्ट तामीर हसन शीबू
जौनपुर। करबला के हुसैनी लश्कर के अलमबरदार हजरत अब्बास की यौमे विलादत चार शाबान पर हर तरफ खुशीयों और मसर्रत का माहौल रहा। घरों में खीर जरदा और तरहा तरहा के व्यंजन बना कर एक दूसरे के साथ खुशियाँ साझा की जाएगी।
दरगाह हजरत अब्बास को आकर्षक लाईटों और रंगबिरंगे कागज के फूलों से सजाया जाएगा। दरगाह हजरत अब्बास इमामबारगाह कल्लू मरहूम मखदूम शाहअडन, सदर इमाम बारगाह, शाह का पंजा, नबी साहब पोस्ती खाना में जश्ने विलादत हज़र अब्बास अलमबरदार की महफिल सजाई जाएगी।
हजरत अब्बास की शान में शहर के तमाम शायर एक से बढ़कर एक कलाम सुनाते हुए नज़र आए। हजरत अब्बास की शुजाअत और वफा के किस्से सुनाते हुए अलमदारे हुसैनी की यौमे विलादत की मुबारकबाद पेश की गई। महफिल के बाद घरों व आदि जगहों पर व्यंजनों का दस्तरख्वान सजाकर गाजी अब्बास की नज्र भी दिलाई गई। बड़ी संख्या मे शामिल अकीदतमन्दों नज्रे अब्बास तबर्रुक के तौर चखा ।