विजय नामक लड़के ने पाकिस्तानी नंबर से सपा सांसद को दी धमकी

0 46

 

लखनऊ। सपा सांसद राजीव राय और अन्य की संयुक्त प्रेसवार्ता में सांसद ने विजय नामक लड़के पर पाकिस्तानी नंबर से फोन करके धमकी देने का अरोप लगाया है। सपा सांसद राजीव ने बताया कि फोन पर धमकी देने वाले ने उनके बेटे राजीव राय का भी नाम लिया है। आरोप है कि फोन करके धमकी देने वाला यूपी के भाषा में कॉल किया और सांसद राजीव राय को जाने से मारने की धमकी देते हुए बेटे को भी नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। आगे सांसद ने कहा कि पूर्व में भी कई बार धमकी दी जा चुकी है। इस मामले में पुलिस पर दबाव में एक छोटी सी धारा में एफआईआर दर्ज करने का भी आरोप लग रहा है। आरोप है कि पूर्व की धमकियों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की थी। सांसद राजीव राय ने कहा कि मैं हमेशा माफियाओं से लड़ता रहा उनके निशाने पर रहा हूं इस लिए मुझे धमकियां दी जा रही हैं। पूर्व में राजीव राय को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली थी अब सरकार बदलने पर उनकी सुरक्षा हटा दी गई। इस प्रेस वर्ता में सपा सांसद राजीव राय, आरके चौधरी, विधायक रविदास मेहरोत्रा समेत सभी लोग मौजूद थें। अब सवाल ये उठता है कि इस मामले में पुलिस आखिर आरोपी को क्यों बचा रही है और उसके पास से पाकिस्तानी सिम कहां से पहुंचाई गई। हालाकि पीछले साल बीजेपी आईटी सेल का ध्रुव सक्सेना पाक की जासूसी में फर्जी दस्तावेजों के साथ पकड़ा गया था। ये कोई आम देशद्रोही नहीं बल्की पार्टी के लिए काम करने वाला आईटी सेल का सदस्य पाया गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.