जौनपुर। खेतासराय पुलिस ने बुधवार को पूर्व विधायक नदीम जावेद, दीपक जायसवाल एंव दो अज्ञात के विरुद्ध खुर्शीद अनवर ख़ान की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। विधायक नदीम जावेद के ही प्रतिनिधि रह चुके खुर्शीद अनवर ख़ान द्वारा फ़ेशबुक पर एक व्यंगात्मक पोस्ट किया गया था। आरोप है कि 12 सितंबर की रात पूर्व विधायक नदीम जावेद के गुर्गों ने खुर्शीद अनवर पर प्राण घातक हमला किया और उनका मोबाईल फोन छीन लिया था।
इस मामले में 14 सितंबर को जौनपुर कोतवाली पुलिस ने पूर्व विधायक नदीम जावेद सहित 6 लोगों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मुकदमे के बाद खुर्शीद को लगातार धमकियां मिलने लगी ऐसे में चार दिन पूर्व खुर्शीद ने पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा से मिलकर शिकायत की थी।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर खेतासराय थाने में आज पूर्व विधायक नदीम जावेद, दीपक जायसवाल सहित दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह ने बताया कि लगभग तीन चार दिन पूर्व ही मुक़दमा पंजीकृत किया जा चुका है।
आवश्यकता है